मनोरंजन

नोटों से नहा रहा है ‘पुष्पाराज’, वर्ल्डवाइड लहराया बंपर कमाई का परचम

बीते 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी पुष्पा- द रूल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इस हिसाब से अब तक पुष्पा 2 अपनी रिलीज का दूसरा सप्ताह भी पूरा कर चुकी है और इन दो वीक में फिल्म ने धुआंधार कमाई का जमकर तांडव मचाया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पुष्पा 2 ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है, जिसकी प्रशंसा हर तरफ हो रही है।

रिलीज के 14वें दिन भी पुष्पा 2 ने ग्लोबली कमाई के मामले में एक बार फिर से कमाल कर दिया है। आइए जानते हैं कि बीते बुधवार इस मूवी ने विश्वभर में कितने नोट छाप लिए हैं।

पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड 14वें दिन की इतनी कमाई
साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर्स की फेहरिस्त में शुमार सुकुमार ने पुष्पा 2 के जरिए ऑडियंस को एक मसाला-एक्शन ड्रामा का सॉलिड पैकेज दिया है। जिसे देखने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज के दो हफ्तों के बाद दर्शकों की भारी भीड़ लगी हुई है।

दक्षिण भारतीय फिल्मों के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने पुष्पा 2 की रिलीज के 14वें दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले 1450 करोड़ का कारोबार कर डाला है और आने वाले वीकेंड तक ये मूवी 1700 करोड़ के आस-पास पहुंचती दिख सकती है। बीते बुधवार फिल्म की ग्लोबली कमाई करीब 40 करोड़ रही है।

पुष्पा 2 की ग्लोबली कमाई का कारवां
पहला दिन- 282.91 करोड़
दूसरा दिन- 134.63 करोड़
तीसरा दिन- 159.27 करोड़
चौथा दिन- 204.52 करोड़
पांचवा दिन- 101.35 करोड़
छठा दिन- 80.74 करोड़
सातवां दिन- 69.03 करोड़
आठवां दिन- 54.09 करोड़
नौवां दिन- 49.31 करोड़
दसवां दिन- 82.56 करोड़
11वां दिन- 104.24 करोड़
12वां दिन- 45.01 करोड़
13वां दिन- 42.63 करोड़
14वां दिन- 40 करोड़

इस तरह से इन दो सप्ताह में अल्लू अर्जुन की पुष्पा- द रूल ने करीब 1450.38 करोड़ का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर डाला है। इससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीक डे में भी पुष्पा 2 पर नोटों जमकर बारिश हो रही है।

पुष्पा 2 से आगे ये दो मूवीज
पुष्पा 2 अब तक भारतीय सिनेमा के इतिहास की वर्ल्डवाइड सबसे अधिक कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। इससे आगे बाहुबली 2 (1735 करोड़) और दंगल (2024 करोड़) हैं।

Related Articles

Back to top button