सीबीआरएन (सी-कैमिकल, बी-बॉयोलोजिकल, आर-रेडियोलोजिक व एन-न्यूक्लियर) की टीमें न्यू अशोक नगर, साहिबाबाद, रोहिणी समेत कई जगहों पर तैनात की गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में रविवार को रैली को देखते हुए न्यूक्लियर व बॉयोलोजिक हमले को रोकने के लिए सीबीआरएन टीमें जगह-जगह तैनात की गई हैं। सीबीआरएन (सी-कैमिकल, बी-बॉयोलोजिकल, आर-रेडियोलोजिक व एन-न्यूक्लियर) की टीमें न्यू अशोक नगर, साहिबाबाद, रोहिणी समेत कई जगहों पर तैनात की गई हैं। किसी हमले की स्थिति में उसे तुरंत रोक दिया जाएगा। कल प्रधानमंत्री के रूट का कार्केड रिहर्सल किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के रूट पर शनिवार को डमी काफिला उतारकर सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया। बताया गया कि प्रधानमंत्री हेलीकॉटर से हिंडन एयरवेज जा सकते हैं। वहां से सड़क मार्ग से साहिबाबाद आदि स्थानों पर आएंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली से साहिबाबाद का सड़क मार्ग काफी लंबा पड़ता है, इस कारण प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से जा सकते हैं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां कोहरे को भी देखेगी।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए यमुना नदी पर व पानी के अंदर पूरी सुरक्षा को चाक चौबंद रखा जाएगा। यमुना नदी में एनडीआरएफ के गोताखोर उतारे गए हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ की कई नावें यमुना में उतारी गई हैं। यमुना नदी में मौजूद घास- बेल आदि को कई दिनों से हटाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया था कि प्रधानमंत्री कैसे जाएंगे।
आज सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक यातायात परिवर्तित रहेगा
पूर्वी दिल्ली में वीवीआईपी दौरे के मद्देनजर कुछ सड़कों पर यातायात की आवाजाही अधिक रहने की उम्मीद है। यातायात की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने और आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए निम्नलिखित सड़कों पर यातायात बंद रहेगा या परिवर्तित रहेगा।
सलाह
गाजीपुर रोड, न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड, नोएडा लिंक रोड की यात्रा करने वाले निवासियों को सलाह दी जाती है कि वह अपने आवागमन के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें।
यातायात प्रतिबंध
एनएच-9 (सराय कालेखां से यूपी गेट – दोनों कैरिजवे)
एनएच-24 (सराय कालेखां से यूपी गेट – दोनों कैरिजवे)
गाजीपुर रोड (कोंडली से नोएडा लिंक रोड)
न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड (सरपंच चौक से हॉलिडे इन रेड लाइट)
गाजीपुर नाला रोड (कोंडली से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन)
चिल्ला बॉर्डर से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन
नोएडा लिंक रोड (चिल्ला बॉर्डर से अक्षरधाम मंदिर)