मनोरंजन

 न झुकेगा, न रुकेगा, ‘पुष्पा राज’ बस करेगा रूल, नेट कलेक्शन जान खुला रह जाएगा मुंह

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 नॉनस्टॉप कमाई कर रही है। फिल्म ने महज 12 दिनों में ही पैसों का ढेर लगा कर रख दिया है। फिल्म लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ती चली जा रही है।

5 दिसंबर को रिलीज हुई इस मूवी ने पहले दिन हिंदी भाषा में 72 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं फिल्म इंडिया में कमाई के मामले में 919.6 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म वर्ल्ड वाइड भी धुआंधार कमाई कर रही है। आइए बताते हैं 12वें दिन का हाल।

12वें दिन बन गई 2024 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म

सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 सरपट दौड़ते दौड़ते इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। ये इस साल एक एसी मूवी थी जिसने दुनियाभर में 294 करोड़ से ओपनिंग ली थी। दिन-ब-दिन फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है। अब ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन के अनुसार, अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर ने कलेक्शन के लिहाज से वर्ल्डवाइड 1409 करोड़ का बड़ा आंकड़ा टच कर लिया है।

साउथ सिनेमा के लिए काफी बड़ी बात है। ये फिल्म साल 2024 की हिंदी सिनेमा की बंपर कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है। पिछले कुछ वक्त की रिपोर्ट को देखा जाए तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में कहानी और कमाई दोनों ही पैरामीटर पर बवाल काट रही हैं।

वर्ल्डवाइड इन 5 मूवीज को दी मात

दुनियाभर में कलेक्शन के लिहाज से सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म दंगल के नाम है। मूवी ने विश्व भर में कुल 2024.6 करोड़ का कारोबार किया था। दंगल के अलावा लिस्ट में बाहुबली 2 और आर आर आर का नाम भी शामिल है। इन फिल्मों ने भी खूब नोट छापे थे।

मगर अब रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को देखकर लग रहा है कि जल्द ही नए  कीर्तिमान स्थापित होने वाले हैं।

पुष्पा 2 के बारे में…

बात करें फिल्म की तो इसमें अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर से अपनी शानदार छाप छोड़ी है। उनके अलावा श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना ने भी जबरदस्त एक्टिंग की है। वहीं दूसरी ओर खलनायक की भूमिकाओं में फहाद फासिल, तारक पोन्नप्पा और जगपति बापू ने अभिनय के मामले में अपना बेस्ट दिया है।पुष्पा राज का जादू लोगों पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि हर कोई बस एक्टर के दमदार डायलॉग्स दोहराता फिर है। सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े नए ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button