पंजाबराज्य

पंचायत चुनाव: ड्यूटी दौरान पुलिसकर्मी की मौत, मची भगदड़

पंजाब के समराला के गांव ढिलवां में उस समय भगदड़ मच गई जब पोलिंग बूथ पर तैनात एक पुलिस कर्मी की अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पंचायत चुनावों में ड्यूटी दे रहे आई.आर.बी. के एक पुलिस कर्मी को अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लखा सिंह निवासी जिला तरनतारन के रूप में हुई है।

बता दें कि सुबह 8 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके बाद शाम को ही मतगणना होगी। राज्य में कुल 13937 पंचायतें है, जिसमें 1.33 करोड़ वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव EVM मशीन नहीं बल्कि बैलेट पेपर से हो रहे है। वहीं पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए है।

Related Articles

Back to top button