बारिश का इंतजार कर रहे पंजाब वासियों को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग द्वारा आज पंजाब के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, पठानकोट, और गुरदासपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं पंजाब के अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं यह भी बता दें कि ये अलर्ट सिर्फ एक दिन यानि की शनिवार के लिए जारी किया गया है और इसके बाद अगले कुछ दिनों के लिए कोई अलर्ट नहीं है।
गौरतलब है कि इस बार पंजाब में मानसून अपना कमाल नहीं दिख पाया है। यहां सबसे कम बारिश हुई है। इसके चलके तापमान बढ़ रहा है और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।