पंजाबराज्य

पंजाब: एनआईए ने शुरू की थानों पर ग्रेनेड हमलों की जांच

बीते 27 दिनाें में पंजाब में 7 ग्रेनेड हमले और आईईडी बरामद हो चुका है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक इन ग्रेनेड हमलों के पीछे पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी संगठनों का हाथ है।

पंजाब में पुलिस थानों पर लगातार हो रहे ग्रेनेड हमलों की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने शुरू कर दी है। बीते 27 दिनाें में पंजाब में 7 ग्रेनेड हमले और आईईडी बरामद हो चुका है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक इन ग्रेनेड हमलों के पीछे पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी संगठनों का हाथ है।

आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा, हैप्पी पासिया, जीवन फौजी के अलावा कई टेरर मॉड्यूल के हैंडलर इन ग्रेनेड हमलों को अंजाम देने में जुटे हैं। लगातार बढ़ते हमलों को देखते हुए एनआईए ने पंजाब पुलिस से अब तक के इनपुट लेकर अपने स्तर पर भी जांच शुरू कर दी है। पंजाब पुलिस ने बताया कि उन्होंने एनआईए और गृह मंत्रालय के साथ थानों के बाहर हुए ग्रेनेड हमलों, बरामद आरडीएक्स आईईडी की फॉरेंसिक रिपोर्ट साझा की है।

अमृतसर के गुरबख्श नगर में और एसबीएस नगर के थाने में ग्रेनेड हमले की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ चुकी है। बाकी पुलिस थानों और चौकियों के बाहर हुए ग्रेनेड हमलों की फॉरेंसिक जांच जल्द कराई जा रही है। गाैरतलब है इन हमलों से पंजाब पुलिस इस कद्र डरी हुई है कि थानों की सुरक्षा के लिए अजीब तरीके अपनाए जा रहे हैँ। किसी थाने की दीवारें ऊंची की जा रही हैं ताे किसी को तिरपालों से या जाल लगाया जा रहा है ताकि हमलावर ग्रेनेड भीतर न फेंक सके।

Related Articles

Back to top button