पंजाब: कनाडा में विद्यार्थी अब 40 नहीं 20 घंटे प्रति सप्ताह ही कर पाएंगे काम
कनाडा गए छात्र अब फुल टाइम वर्क नहीं कर पाएंगे। कोरोना के कारण प्रति सप्ताह 20 घंटे वर्क करने की परमिशन थी। लेकिन कोरोना काल के कारण स्टूडेंट्स को 40 घंटे प्रति सप्ताह काम करने का वर्क परमिट जारी करने का आदेश दिया गया था। अब कोरोना काल खत्म हो चुका है और अब विद्यार्थी 20 घंटे प्रति सप्ताह ही काम कर पाएंगे। यह नियम 30 अप्रैल, 2024 के बाद से लागू होगा।
भारत से कनाडाई विश्वविद्यालयों में आवेदन करने वाले अंतररष्ट्रीय छात्रों की संख्या कम हो रही है, कनाडा एक के बाद एक नया कानून लागू कर रहा है। इससे पहले कनाडा में जीआईसी खाते के लिए 10,000 डॉलर से बढ़ाकर इसकी राशि 20,635 डॉलर प्रति स्टूडेंट कर दी गई थी।
इस संबंधी वीजा एक्सपर्ट सुकांत का कहना है कि कनाडा में सबको रोजगार मिले, इसके लिए स्टूडेंट्स का 40 घंटे वाना यानी फुल टाइम वर्क परमिट खत्म किया जा रहा है। कोरोना काल से पहले 20 घंटे मिलते थे और आगे भी अब 30 अप्रैल 2024 के बाद 20 घंटे काम करने की आज्ञा होगी।