पंजाबराज्य

पंजाब की इस सब्जी मंडी में गरमाया माहौल

लुधियाना : बहादुरके रोड सब्जी मंडी में ठेकेदार द्वारा मंडी में काम करने वाले लोगों से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने सब्जी मंडी के गेट पर धरना दिया और नारेबाजी की। इस दौरान माहौल पूरा गरमाया हुआ है। वहीं, बाजार में सब्जी बेचने का काम करने वाले अनिल शर्मा ने कहा कि बाजार में लोगों से जबरन अवैध वसूली की जा रही है।

उन्होंने कहा कि 100 रुपये की जगह 300 रुपये वसूले जा रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति पैसे देने से इंकार करता है तो ठेकेदार के गुंडे उसकी पिटाई कर देते हैं। उन्होंने कहा कि वह कई बार पुलिस कमिश्नर लुधियाना को शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन उक्त ठेकेदारों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते उन्हें आज बाजार में धरना देने पर मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि सब्जी मंडी की सफाई का ठेका मंडी बोर्ड द्वारा दिया गया है, लेकिन फिर भी ठेकेदार हर रेहड़ी वाले से 20 रुपये प्रतिदिन वसूल रहा है।

Related Articles

Back to top button