पंजाब में राज्य/नेशनल अवार्ड प्राप्त शिक्षकों के सेवाकाल को लेकर नई गाइडलाइन जारी हुई है। पंजाब सरकार ने इन शिक्षकों के सेवाकाल में बदलाव किया है। बता दें इससे पहले शिक्षकों को सेवाकाल में 1 या 2 साल की बढ़ोतरी मिलती थी। अब, स्टेट अवार्ड प्राप्त शिक्षकों को 58 साल की उम्र पूरी होने के बाद 1 साल की दोबारा नियुक्ति की जाएगी, जबकि नैशनल अवार्ड प्राप्त शिक्षकों के सेवाकाल में साल दर साल बढ़ोतरी की जाएगी।
बताया जा रहा है कि दोबारा नियुक्ति या सेवाकाल में बढ़ोतरी के दौरान सालाना तरक्की तथा पदोन्नति का लाभ नहीं मिलेगा। उक्त शिक्षक 58 साल की उम्र पूरी होने पर ‘लास्ट पे ड्रां’ पर काम करेंगे। शिक्षकों को दोबारा नियुक्ति या बढ़ोतरी के लिए अप्लाई करते समय इस बारे स्वै-घोषणा पत्र और प्रोफार्मे अनुसार अपनी सहमति देनी होगी। इससे से पहले अगर कोई हिदायतों के कारण नेशनल अवार्ड प्राप्त अधिकारी/कर्मचारी को सालाना तरक्की का लाभ मिल रहा है तो इन्हें तुरन्त प्रभाव से रद्द किया जाएगा।