पंजाबराज्य

पंजाब के स्कूल में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर आया बड़ा फैसला

पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने आगामी फरवरी और मार्च में होने वाली 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में विशेष रूप से कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव और विदेश यात्रा की छुट्टियों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि किसी भी अध्यापक या अन्य कर्मी को परीक्षाओं के मद्देनजर किसी तरह की विदेशी छुट्टी या चाइल्ड केयर लीव नहीं मिलेगी। सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब के अनुसार आगामी परीक्षा सत्र में बोर्ड के साथ साथ प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं से पहले बच्चों की पढ़ाई की रिवीजन पर जोर दिया जाएगा। पत्र के मुताबिक विभाग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा के लिए पूरी तैयारी हो सके और उन्हें सही दिशा-निर्देश प्राप्त हों। शिक्षा विभाग ने आदेश दिए हैं कि दिसम्बर, जनवरी और फरवरी में चाइल्ड केयर लीव और विदेश यात्रा की छुट्टियां नहीं दी जाएंगी। इन महीनों में बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, क्योंकि इस समय प्री-बोर्ड परीक्षा और बोर्ड परीक्षा की तैयारी हो रही होगी। विभाग ने स्पष्ट किया कि इन महीनों में बच्चों की पढ़ाई में कोई विघ्न नहीं आना चाहिए और इसलिए चाइल्ड केयर लीव और विदेश यात्रा की छुट्टियां केवल विशेष परिस्थितियों में ही दी जाएंगी।

गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में विदेश सैर के लिए लेनी होगी विभाग से मंजूरी
इस
 आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया कि जिन कर्मचारियों ने ग्रीष्मकालीन या शीतकालीन अवकाश के दौरान विदेश यात्रा के लिए छुट्टी की अप्लाई की है, उन्हें अपनी छुट्टियों के लिए स्वीकृति प्राप्त करने के लिए विभाग से संपर्क करना होगा। पंजाब शिक्षा विभाग के सचिव, स्कूल शिक्षा पंजाब, द्वारा जारी किए गए इस आदेश को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों तक भेज दिया गया है जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा, ताकि कर्मचारियों की छुट्टियों पर पूरी निगरानी रखी जा सके और परीक्षाओं की तैयारी में कोई भी विघ्न न आए।

इस परिस्थिति में मिलेगी छुट्टी

यदि किसी कर्मचारी के बच्चे की आयु 3 साल से कम है या वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है, तो ऐसे कर्मचारी को चाइल्ड केयर लीव मिल सकती है। इसके लिए उन्हें सिविल सर्जन से प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। विदेश यात्रा की छुट्टियां भी केवल विशेष और अपरिहार्य परिस्थितियों में दी जाएंगी और इसका निर्णय मुख्य दफ्तर द्वारा लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button