पंजाबराज्य

पंजाब के 3 शहरों के लिए हो गया बड़ा ऐलान, राज्यपाल ने दी मंजूरी

पंजाब के तीन शहरों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। इन तीनों शहरों को पवित्र शहर का दर्जा देने संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, पंजाब के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार के फैसले पर मुहर लगाते हुए इन तीन शहरों को पवित्र शहर घोषित करने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

दरअसल, नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर मान सरकार द्वारा श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो और श्री अमृतसर साहिब (चारदीवारी वाला शहर) को पवित्र शहर घोषित किया गया था। अब इस फैसले को राज्यपाल की स्वीकृति मिल गई है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इन शहरों को औपचारिक रूप से पवित्र शहर का दर्जा मिल गया है और संबंधित दिशा-निर्देश भी लागू हो गए हैं।

पवित्र शहर घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण में सुधार किया जाएगा। साथ ही ऐतिहासिक गलियों और धार्मिक मार्गों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और गैर-कानूनी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। इस फैसले से संगतों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है।

Related Articles

Back to top button