पंजाबराज्य

पंजाब के Main Highway बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

किसान संगठनों के ‘पंजाब बंद’ के दौरान सभी शहरों और ग्रामीण इलाकों में इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है। शहरों के सभी बाजार और अन्य कारोबार बंद नजर आ रहे हैं और सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। किसानों द्वारा लुधियाना-चंडीगढ़ मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह 7 बजे अवरुद्ध कर दिया था और किसान संगठनों के सदस्य समराला के पास नीलो पुल पर धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व विभिन्न किसान संगठन और किसान मजदूर एकता जत्थेबंदी के कई नेता कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को बचाने के लिए केंद्र सरकार तुरंत किसानों की मांगें मानने की घोषणा करे।

इन किसान नेताओं की ओर से कहा गया कि सुबह 7 बजे से शुरू हुआ यह बंद शाम 4 बजे तक जारी रहेगा लेकिन आपातकालीन सेवाओं में कोई रोक नहीं होगी। जिन लोगों को कहीं आपात्कालीन स्थिति में जाना है, उन्हें भी यात्रा करने से नहीं रोका जा रहा है।

इस बीच, समराला, माछीवाड़ा साहिब, खन्ना और दोराहा समेत आसपास के अन्य शहरों और कस्बों में बाजार पूरी तरह से बंद हैं। कुछ किसान नेताओं ने अपील करते हुए समराला में बैंकों समेत कई निजी संस्थानों को बंद करा दिया है।

Related Articles

Back to top button