पंजाबराज्य

पंजाब कैबिनेट के फैसले: सीमा पर लगेंगे एंटी ड्रोन सिस्टम, एमएसपी पर बिकेगी मक्की

पंजाब-हरियाणा के बीच उपजे जल विवाद के बीच मान सरकार ने बीते दिनों पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। आज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट में 15 अहम फैसले किए। बैठक के बाद सीएम मान ने बताया कि पठानकोट से अबोहर तक सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम इंस्टॉल किया जाएगा। कुछ हाउसिंग डिपार्टमेंट की जमीन यानी जो प्लॉट है, जिनकी कंस्ट्रक्शन नहीं हुई है हाउसिंग की जमीन अब इंडस्ट्री को रेफर होगी।

मान ने कहा कि रंगला पंजाब के फंड का क्रिएशन किया जा रहा है। जो लोग विदेश में रहते है अपने गांव और हल्के के विकास के लिए इस फंड में डोनेट कर सकेंगे। सेंटर से इस पर इनकम टैक्स में रिबेट की जाएगी।

मक्की की खेती एमएसपी पर बिकेगी। इथेनॉल वाले भी एमएसपी पर ही खरीदेंगे। किसान को सत्रह हजार प्रति एकड़ पर मक्की के लिए रिबेट दी जाएगी और एमएसपी पर खरीदी जाएगी। आईआईटी रोपड़ में एक्सीलेंस सेंटर एआई के साथ मिलकर गैर कानूनी लैंड पुलिंग और एक्विजिशन पर लैंड रेसिडेंशियल और कमर्शियल जगह दी जाएगी।

बॉर्डर एरिया के मंत्री अपने एरिया में अवैध स्टोरेज और ब्लैक मार्केटिंग पर नजर रखेंगे। डीसी और स्थानीय प्रशासन को सूचना दे सकते है। वन विभाग कार्यालय में 900 बेलदार मेट और दिहाड़ीदार लोगों को दोबारा नौकरी रखा जाएगा, इन्हें रेगुलर किया जा रहा है। फरिश्ते स्कीम का इजाफा पंजाब सरकार अब आतंकवाद, वार और पूर्व सैनिकों को भी लाभ मिलेगा। 13 जेल में फाइव जी जैमर लगाए जाएंगे। सरहदों पर डीसी के साथ लगातार काम किया जा रहा है। तहसीलदार और पटवारी की खाली पोस्ट को भर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button