पंजाबराज्य

पंजाब: कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, ठिठुरते रहे यात्री

लुधियाना: उत्तर भारत में दूसरे दिन भी गहने कोहरे के कारण जीरो विजीविलटी होने की वजह से ट्रेनों की स्पीड थमी रही। जबकि दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी पिछड़ कर चली, जिस कारण यात्रियों को सर्दी में ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। ट्रेन ट्रैफिक वाधित होने के कारण वी. आई. पी. ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई। हलाकि विभाग की तरफ से ट्रेनों की स्पीड को दुरस्त रखने के लिए लोको पायलटों को फॉग सेफ्टी डिवाईस भी उपलब्ध करवाए गए है, लेकिन फिर भी धुंध के चलते ट्रेनों की रफ्तार सिकुंड गई है। विभाग की तरफ से पहले ही कई टेनों को रद्द कर दिया गया था लेकिन नववर्ष के कारण यात्रियों की भीड़ होने के कारण ट्रेनों में सवार होने को लेकर यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालत इतनी खराब है कि यात्रियों को सर्दी से बचने के लिए जहां भी जगह मिलती है यात्री वहीं बैठ कर समय गुजार रहे है। निर्माण कार्य के चलते स्थान कम होने के कारण यात्री पुलों पर बैठते है।

वी.आई.पी. ट्रेनें भी लेट
अमृतसर से नादेड़ की तरफ जाने वाली एक्सप्रैस 10 घंटे, श्री माता वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रैस 4 घंटे, नई दिल्ली से अमृतसर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रैस 4 घंटे, नई दिल्ली अमृतसर सुपरफास्ट 10 घंटे, नादेड से अमृतसर की तरफ जाने वाली 8 घंटे, पूना से जम्मू की तरफ जाने वाली पूना जम्मू एक्सप्रैस 3 घंटे, श्री माता वैष्णो देवी की तरफ जाने वाली अंडेमान एक्सप्रैस 3 घंटे, नई दिल्ली से जम्मू की तरफ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटे, अमृतसर से बिलासपुर की तरफ जाने वाली अमृतसर बिलासपुर एकसप्रैस 7 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 11 घंटे, एम.सी.टी.एम. कोटा एकसप्रैस 1 घंटा, जम्मू नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रैस डेढ घंटा, जम्मू से पूना की तरफ जाने वाली जम्मू पूना जेहलम एक्सप्रैस 2 घंटे ।

फगवाड़ा, दसूहा व टांडा- उड़मुड में रुकेंगी ट्रेनें
रेल विभाग के प्रवक्ता के अनुसार आने वाले दिनों में कोलकत्ता से अमृतसर की तरफ जाने वाली ट्रेन नंबर 12317 व 18 को फगवाड़ा, पूना से जम्मू तवी की तरफ जाने वाली ट्रेन नंबर 11077- 78 को दसूहा व कटडा-ऋषिकेश एक्सप्रैस ट्रेन नंबर 14610 को टांडा उडमुड में ठहराव दिया जाएगा। ताकि रेल यात्रियों को इन स्टेशनों से उतरने व चढ़ने की सुविधा दी जा सके।

Related Articles

Back to top button