
पंजाब के अमृतसर के मेहता के गांव चन्नन के में एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मरने वाला गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी जगरूप सिंह रूपा का भाई था और गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का दोस्त था।
पंजाब में फिर से गैंगवार हुआ है। अमृतसर के कस्बा मेहता के गांव चननके में शनिवार दोपहर को मूसेवाला के हत्यारे जगरूप जुपा के भाई जुगराज सिंह उर्फ तोता की पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी। जुगराज गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का साथी था। हत्या के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बंबीहा गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है। इस हत्याकांड का पूरा वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद ह गया। हत्या की सूचना मिलने के बाद थाना मेहता पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे जुगराज सिंह किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर आए तीन युवकों ने उसे घेर लिया और गोलियां चलानी शुरू कर दी जो उसके सीने में लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके तुरंत बाद बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा-इस हत्या की जिम्मेदारी डोनी बल, मोहम्मद रंधावा और कौशल चौधरी लेते हैं। जुगराज गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम कर रहा था। इन लोगों ने मिलकर उनके साथियों की हत्या की थी, जिसका बदला लिया गया है। जग्गू का साथ देने वाले अन्य लोग भी अंजाम के लिए तैयार रहें।
गौरतलब है कि सप्ताह पहले बंबीहा गैंग ने जग्गू भगवानपुरिया की मां और उसके अन्य साथी करणवीर सिंह की भी गोलियां मारकर हत्या की थी। एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह कत्ल आपसी रंजिश के तहत किया गया है।
गैंगस्टर जुगराज को उसके करीबी ने ही गोली मारी
गैंगस्टर जुगराज की हत्या में उसका करीबी गुरविंदर सिंह उर्फ भोला शामिल है जो विदेश में बैठे गैंगस्टर पवित्तर चौड़ा के लिए काम कर रहा है। पुलिस के हाथ लगी फुटेज के अनुसार जुगराज बाइक पर कहीं जा रहा था तो गुरविंदर ने उसे रुकने के लिए आवाज लगाई। जान-पहचान होने के कारण वह रुक गया। इसके बाद गुरविंदर व अन्य बदमाशों ने उसपर गोलियां बरसा दीं। उसे कुल पांच गोलियां लगीं। गौरतलब है कि जगरूप जुपा जेल में बंद है। उसने मूसेवाला की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी। तभी से मनघनशामपुरा गैंग बदला लेने की फिराक में था। जुपा के जेल में होने की वजह से उसके भाई की हत्या की गई।