पंजाबराज्य

पंजाब नगर निगम चुनाव, आम आदमी पार्टी ने दिया बड़ा झटका!

पंजाब की राजनीति में नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं। पंजाब में जल्द ही निगम चुनाव का ऐलान हो जाएगा। ऐसे में हर एक पार्टी नजरें टिका कर बैठी है जैसे ही चुनावों का ऐलान हो तो पार्टियां अपने करीबी रिश्तेदारों को मैदान में उतारे, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है क्योंकि आम आदमी पार्टी ने फैसला लिया है कि वह किसी भी करीबी रिश्तेदार को टिकट नहीं देगी। आप ने कहा कि वह अपने वालंटियर्स को टिकट देगी जो पार्टी के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। 

ऐसे में आप में उन चाहवानों को बड़ा झटका लगा है जो पार्टी में अपने करीबी रिश्तेदारों को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बनाने के सपने देख रहे थे। गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब में  4 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं जिसमें 3 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी है। फिलहाल नगर निगम चुनाव की तारीख को लेकर राजनीतिक पार्टियां नजरें टिका कर बैठी हुई है।  चूंकि नगर निगम चुनाव सिर पर आ गए हैं ऐसे में निगम के अधिकारी कुछ ज्यादा ही चुस्त और मुस्तैद हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button