पंजाबराज्य

पंजाब पुलिस के निशाने पर 823 यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर

पंजाब पुलिस ने इस साल 10 अप्रैल तक 121 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया है, जो विदेश बैठे गैंगस्टरों से जुड़ी पोस्ट और उनके नेटवर्क के बीच एक प्रकार से डाटा शेयरिंग और बातचीत का माध्यम बने हुए थे।

पंजाब के 823 यू-ट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर पुलिस के निशाने पर हैं। ये वह यूट्यूटबर और ट्रैवल ब्लॉगर है, जिनके वीडियो में पाकिस्तान संबंधी कंटेंट रहता है। इन्हें पड़ोसी मुल्क में ज्यादा पसंद किया जाता है।

पंजाब पुलिस ने इन्हें केवल इस आधार पर निशाने पर नहीं लिया है, बल्कि यह राज्य के सरहदी इलाकाें से लेकर धार्मिक स्थलों, कॉरिडोर और अतिसंवेदनशील सैन्य ठिकानों के इर्द-गिर्द और उनसे ताल्लुक रखने वाले ठिकानों पर वीडियो कंटेंट साझा करते हैं। वीडियो कंटेंट के जरिये सरहदी इलाकों और संवेदनशील जगहों की मौजूदा स्थिति को वीडियो कंटेंट के जरिये साझा कर यह राष्ट्र सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। ऐसे में पंजाब पुलिस अब इन 823 यू-ट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर की न केवल पूरी कुंडली निकालने में जुट गई है, बल्कि इनके हर एक कंटेंट की मॉनीटरिंग की जा रही है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि स्पेशल टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम इसकी मॉनीटरिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब एक सरहदी सूबा है। पाकिस्तान के साथ लगती पंजाब की 553 किलोमीटर के सरहदी इलाके में कई सैन्य ठिकाने और संवेदनशील पॉइंट हैं, जिनसे जुड़ी जानकारी सामने आने पर राष्ट्टीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। ऐसे में अब पुलिस इन यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर की अपने स्तर पर जांच कर रही है।

2019 में करतारपुर कॉरिडोर की गई थी रेकी
2019 में करतारपुर कॉरिडोर की भी रेकी की गई थी। जासूसी के आरोप में दबोची गई हिसार की यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के संपर्क को भी पुलिस खंगालने में जुटी है। वहीं, 2019 में पंजाब और देश के कई बड़े यू ट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर यहां गए थे। जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में कई संवेदनशील बिंदु सामने आए थे, जिन पर एजेंसियां काम कर रही हैं। एजेंसियों से जुड़े लोगाें के अनुसार कई सालों में करतारपुर कॉरिडोर को विशेष निगरानी में रखा गया है, इस कॉरिडोर के जरिये कई बार जासूसी के इनपुट सामने आ चुके हैं।

121 सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक
पंजाब पुलिस ने इस साल 10 अप्रैल तक 121 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया है, जो विदेश बैठे गैंगस्टरों से जुड़ी पोस्ट और उनके नेटवर्क के बीच एक प्रकार से डाटा शेयरिंग और बातचीत का माध्यम बने हुए थे। इसमें पाकिस्तान बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चीफ हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां, जीवन फौजी, अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और अन्य गैंगस्टरों के नेटवर्क के सोशल मीडिया अकाउंट्स शामिल थे। पंजाब पुलिस ने जब इन अकाउंट्स को ब्लॉक किया, उसमें अपनी रिपोर्ट में यह तर्क दिया है कि इन अकाउंट्स पर पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लोग भी एक्टिव थे। बीते साल पंजाब पुलिस ने 483 साेशल मीडिया अकाउंट्स काे ब्लॉक किया था, जो गैंगस्टरों से जुड़े हुए थे।

Related Articles

Back to top button