
फरीदकोट में पुलिस मुठभेड़ के दौरान बंबीहा गैंग का शूटर घायल हो गया। आरोपी रामजोत सिंह उर्फ जोत मोगा के गांव बीड़ राऊके का रहने वाला है। उसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
शुक्रवार सुबह पुलिस आरोपी को हथियार बरामदगी के लिए ढिलवां के सिबियां रोड पर ले गई। वहां आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से 32 बोर की पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए।
जुलाई में कोटकपूरा में एक कारोबारी परिवार से रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ था। रंगदारी न मिलने पर एक सितंबर को आरोपियों ने परिवार के घर पर फायरिंग की। पुलिस ने 7 सितंबर को रामजोत और उसके साथी संदीप सिंह उर्फ लवली को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पता चला कि यह वारदात दविंदर बंबीहा गिरोह के लक्की पटियाल, सिम्मा बहिबल और जस बहिबल के निर्देश पर की गई। हथियार जेल में बंद मलकीत सिंह ने उपलब्ध कराए थे।
एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के अनुसार, गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर पहले से 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।