देर रात बठिंडा में एक भ्यानक हादसा होने से बचा, जब कच्चा तेल से भरी मालगाड़ी के 7 डिब्बे आग की चपेट में चढ़ गए। ‘बर्निंग ट्रेन’ बनी मालगाड़ी जैसे ही पटरी पर दौड़ रही थी तो तेल गिरने से पटरी पर भी आग नजर आई।
20 डिब्बों वाली यह मालगाड़ी हिसार से कच्चा तेल लेकर रिफाइनरी की ओर जा रही थी लेकिन तेल लीकेज होने के कारण रास्ते में वह आग पकड़ गई। बेशक घटना देर रात की है, जबकि उसके नजदीक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं थी, जैसे ही गाड़ी रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची तो रेलवे विभाग पूरी तरह स्तर्क हुआ।
सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आग पर काबू डालने में सफलता हासिल की। रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों का कहना है कच्चे तेल से भरी मालगाड़ी के 7 डिब्बों में अचानक आग लग गई थी, लेकिन आग कैसे लगी इसकी जांच की जाएगी। अगर इसमें किसी की कोई लापरवाही हुई तो आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।