पंजाबराज्य

पंजाब बोर्ड 10th Result: 10वीं में फरीदकोट की अक्षनूर ने किया टॉप

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की तरफ से 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 10वीं के परीक्षा परिणाम में भी बेटियों ने बाजी मारी है। फरीदकोट की अक्षरनूर पंजाब टॉपर बनी है। अक्षरनूर ने 650 में से 650 अंक हासिल किए हैं। अक्षनूर कौर फरीदकोट के संत सोहन दास मेमेरियल कोट सुखिया स्कूल की छात्रा है। पंजाब के तीनों टॉपरों में बेटियों ने ही बाजी मारी है। खास बात यह है कि तीनों टॉपरों के नंबर 650/650 हैं।

दूसरे स्थान पर श्री मुक्तसर साहिब के बाबा फरीद स्कूल छतियाना की रतिंदरदीप कौर ने बाजी मारी है। इसी तरह तीसरे स्थान पर मलेरकोटला के गांव चैउंदा के राम सरूप स्कूल की छात्रा अर्शदीप कौर ने जगह बनाई है।

परिणाम बोर्ड के लिंक आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर मिलेगा। इसके साथ ही रिजल्ट का लिंक डिजिलॉकर पोर्टल एवं उसके एप पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। पीएसईबी की तरफ से ताजा अपडेट मिला है कि बोर्ड की तरफ से 16 मई को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। शुक्रवार को दोपहर बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दोपहर बाद बोर्ड के चेयरमैन की तरफ से मेरिट सूची जारी की जाएगी।

विद्यार्थी एसएमएस के जरिये भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए PB10 रोल नंबर लिखकर 5676750 नंबर पर एसएमएस करना होगा। एसएमएस भेजने के बाद बोर्ड की तरफ से कुछ देर बाद परिणाम भेजा जाएगा।

वेबसाइट से मार्कशीट ऐसे कर सकेंगे चेक
बोर्ड की तरफ से 10वीं का रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट चेक करना है। उसमें 10वीं क्लास पर क्लिक करना होगा। इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर फीड करना होगा और उसके बाद सबमिट का ऑप्शन क्लिक करें। सब्मिट करते ही स्क्रीन रिजल्ट दिख जाएगा और वहीं से मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस दिन हुई परीक्षा
पीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं। परिणाम जारी होने के बाद, कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों को अपनी मूल मार्कशीट लेने के लिए अपने-अपने स्कूलों में जाना होगा। मार्कशीट भविष्य की पढ़ाई और प्रवेश प्रक्रिया के लिए एक आवश्यक दस्तावेज होगी।

12वीं में बेटियों ने लहराया परचम
बता दें कि 12वीं के परीक्षा परिणामों में इस बार टॉप-3 में बेटियों ने परचम लहराया है। पंजाब टॉपर बरनाला की हरसीरत कौर ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। 12वीं का परीक्षा परिणाम पिछले साल की तुलना में इस बार पास प्रतिशत कम हुआ है। इस साल पास प्रतिशत गिरकर 91.00 हो गया है, जो पिछली बार 93.04 था। वहीं बीते वर्ष तीनों टॉपर लड़के थे।

Related Articles

Back to top button