पंजाब में ठंड की दस्तक के बीच मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के 3 जिलों में बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार जिला पठानकोट, गुरदासपुर, और अमृतसर में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
बता दें कि दिवाली के बाद अक्सर पंजाब में सर्दी का मौसम तेज हो जाता है। नवंबर से जनवरी तक घना कोहरा पड़ने लगता है जिससे सड़कों पर दृश्यता भी कम हो जाती है और सड़क दुर्घटना का डर हमेशा बना रहता है। अधिकांश समय कोहरा भी बड़ी सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनता है। वहीं दूसरी तरफ राज्य में पराली जलाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है, जिस कारण राज्य का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार गिर रहा है।
विभाग के अनुसार दिवाली पर हवा और बिगड़ने के आसार है, जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने और घर से बाहर जाने से पहले मास्क पहनने की सलाह दी है।