पंजाबराज्य

पंजाब में उद्योग को बढ़ावा: मोहाली में खुलेगा इन्फोसिस का कैंपस

पंजाब में उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने जानकारी दी कि इन्फोसिस लिमिटेड मोहाली में 300 करोड़ रुपये की लागत से नया कैंपस स्थापित करने जा रही है। यह कैंपस 30 एकड़ क्षेत्र में बनेगा। परियोजना पूरी होने पर लगभग 2500 नई नौकरियां सृजित होंगी।

अरोड़ा ने बताया कि पंजाब में लगातार निवेश आ रहा है और सिर्फ 45 दिनों में कई बड़ी कंपनियां निवेश प्रस्ताव मंजूर किए जा रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई राइट टू बिजनेस एक्ट निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि इन्फोसिस वर्ष 2017 से ही मोहाली में कार्य कर रही है और अब विस्तार की दिशा में यह परियोजना अहम साबित होगी।

इन्फोसिस अधिकारी समीर गोयल ने कहा कि इस परियोजना पर लंबे समय से काम चल रहा था और पंजाब सरकार के सहयोग से अब इसे गति मिली है। यह कैंपस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर के रूप में विकसित होगा, जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर और आईटी डेवलपर काम करेंगे। भर्ती मुख्य रूप से स्थानीय युवाओं से की जाएगी।

कैंपस को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में तैयार किया जाएगा ताकि यह पर्यावरण के अनुकूल रहे। इसके अलावा औद्योगिक ढांचे को मजबूत करने के लिए फोकल प्वाइंट्स को 100 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है, जिसके टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं।

संजीव अरोड़ा ने बताया कि हलवारा एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार है और इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह की परियोजनाओं से पंजाब में निवेश और रोजगार के नए अवसर तेजी से बढ़ेंगे।

Related Articles

Back to top button