पंजाबराज्य

पंजाब में किसानों से भरी बस भयानक हादसे का शिकार

बठिंडा (विजय): कोहरे के कारण बठिंडा से खनौरी बॉर्डर धरने पर जा रहे किसानों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे छह किसान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार देओन गांव से उगराहा जत्थे के किसान जत्थे के बीच धरना देने जा रहे थे, अचानक जस्सी चौक के पास गाड़ी उछलकर डिवाइडर से जा टकराई।

सड़क सुरक्षा कार्यालय से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। किसान जगजीत सिंह और बलजीत सिंह ने कहा कि वे 21 सदस्यों के समूह में अपनी मिनी बस में जा रहे थे, तभी अचानक गाड़ी उछलकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें छह किसान घायल हो गए, जिनकी हालत स्थिर है।

Related Articles

Back to top button