
पंजाब में बारिश के बावजूद घना कोहरा लगातार परेशान कर रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में स्थिति बिगड़ने का अनुमान जताते हुए पंजाब के छह जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें अमृतसर, कपूरथला, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला शामिल हैं। वहीं 17 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट है, जिनमें पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला, मानसा, संगरूर, रूपनगर, मोहाली और मालेरकोटला शामिल हैं।
शुक्रवार को अमृतसर और हलवाला में दृश्यता शून्य दर्ज की गई जबकि एसबीएस नगर में 80 मीटर, लुधियाना में 500 मीटर और पटियाला में 400 मीटर दृश्यता रही।
हवाई यातायात प्रभावित
अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से हवाई यातायात प्रभावित रहा। एयर इंडिया एक्सप्रेस और मलेशियन एयरलाइंस की कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि दिल्ली–अमृतसर सेक्टर की कुछ उड़ानें देरी से संचालित हुईं। यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों तक कोहरा बना रह सकता है।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह सामान्य से 6 डिग्री ऊपर हो गया है। अमृतसर का न्यूनतम पारा 8.8 डिग्री, लुधियाना का 10.4 डिग्री, पटियाला का 11.2 डिग्री, पठानकोट का 8.8 डिग्री, बठिंडा का 11.0 डिग्री, फरीदकोट का 12.1 डिग्री व रूपनगर का 9.4 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब में अगले सात दिन मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कोहरे और ठंड के कारण यात्रियों और आम लोगों को सावधानी बरतनी होगी।
मंडी गोबिंदगढ़ का एक्यूआई खराब श्रेणी में, तीन शहर यलो जोन में
बारिश के बावजूद हवा में प्रदूषण कम नहीं हुआ। मंडी गोबिंदगढ़ का एक्यूआई 225 (खराब), पटियाला और जालंधर 109, अमृतसर 107 (यलो जोन) दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे एक्यूआई में लंबी अवधि तक बाहर रहने से सांस लेने में कठिनाई हो सकती है।




