पंजाब के अजनाला से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, चुनावों से कुछ घंटे पहले दहशत का माहौल उस समय बन गया जब कुछ लोगों द्वारा गोलियां चलाई गई।
जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा थार गाड़ी को निशाना बनाया गया, जिसके चलते उनके द्वारा गोलियां चलाई गई। फिलहाल गाड़ी में बैठे नौजवान बाल-बाल बचे।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच की जा रही है। इस मौके पर पहुंचे एस.एच.ओ. अजनाला सतपाल सिंह ने कहा कि चलाई गई गोलियों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।