पंजाबराज्य

पंजाब में जन्माष्टमी पर झमाझम बारिश का अलर्ट

पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने सोमवार यानी आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार के दौरान येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में 11.7 मि.मी. बारिश हुई लेकिन अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री रहा। इसी तरह न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, इस बार मॉनसून सीजन कमजोर रहा। अब तक सामान्य से करीब 22 फीसदी कम बारिश हुई। इसके चलते गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है।

जून और जुलाई में मानसून रहा ये असर
मानसून का मौसम 1 जून से 30 सितंबर तक चार महीने तक रहता है। चंडीगढ़ में सामान्य बारिश का कोटा 844.8 मि.मी. है, लेकिन अब तक 520.9 मि.मी. बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 20.8 फीसदी कम है। अगस्त खत्म होने में एक सप्ताह बाकी है और अभी भी 266.9 मि.मी. से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जुलाई में 236 मि.मी. और जून में 9.9 मि.मी. बारिश हुई। मौसम विभाग ने इस बार अच्छे मानसून के संकेत दिए थे। इसके बावजूद जून और जुलाई लगभग सूखे ही रहे। जून में औसत वर्षा 155.5 मि.मी. और वर्षा 9.9 मि.मी. है। जुलाई में 283.5 मि.मी. बारिश को सामान्य माना जाता है।

अगस्त 2020 में रिकॉर्ड 441.3 मि.मी. बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में मानसून सीजन में बारिश का कोटा पूरा हो सकता है। अगस्त को मानसून के मौसम का चरम माना जाता है क्योंकि शहर में अच्छी वर्षा होती है। इससे पहले 2020 में पूरे अगस्त में सबसे ज्यादा 441.3 मि.मी. बारिश हुई थी, जो पिछले 10 साल का रिकॉर्ड है।

Related Articles

Back to top button