पंजाबराज्य

 पंजाब में तीन दिन भारी बारिश, पौंग डैम से छोड़ा पानी…

मौसम विभाग की तरफ से पंजाब में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में 13,14 और 15 अगस्त को सूबे में खूब बरसात होने के आसार हैं। वहीं लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

पंजाब में मानसून पीक पर है। सूबे के तमाम जिलों में बीते तीन चार दिन से बारिश हो रही है। हालात यह हैं कि पंजाब में नदियां उफान पर है और बांधों में पानी खतरे के निशान तक पहुंचने के बाद फ्लड गेट खोलने पड़ रहे हैं। सूबे में कई जगह बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। क्योंकि मौसम विभाग की तरफ से पंजाब में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में 13,14 और 15 अगस्त को सूबे में खूब बरसात होने के आसार हैं। वहीं लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मंगलवार को पौंग डैम से लगातार 6वें दिन पानी छोड़ा गया है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को पौंग डैम से 55904 क्यूसेक पानी शाह नहर बैराज में छोड़ा गया है। जबकि पौंग बांध के पावर हाउस की चल रही 6 टर्बाइनस मशीन के माध्यम से 17849 क्यूसेक और पौंग बांध के स्पिलवे के 6 गेट्स के माध्यम से 38055 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।पौंग डैम से पानी छोड़े जाने के बाद ब्यास नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर और तरनतारन जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।

पंजाब में सोमवार को कई स्थानों पर बारिश के कारण तापमान में 2.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इसी बीच मौसम विभाग ने बुधवार से तीन दिन पंजाब में भारी बारिश पड़ने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इससे आने वाले दिनों में तापमान में और कमी दर्ज की जा सकती है।

सोमवार को इन जिलों में हुई बारिश
रूपनगर में 10.0 एमएम, एसबीएस नगर में 9.0 एमएम, मोहाली में 3.5 एमएम, पटियाला में 1.4 एमएम, लुधियाना में 0.2 एमएम की बारिश दर्ज की गई। लुधियाना का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री, पटियाला का 32.9 डिग्री, पठानकोट का 33.4 डिग्री, बठिंडा का 35.0 डिग्री, फाजिल्का का 35.5 डिग्री, फिरोजपुर का 35.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का न्यूनतम पारा 28.2 डिग्री, लुधियाना का 28.6 डिग्री, पटियाला का 28.5 डिग्री, बठिंडा का 26.4 डिग्री, होशियारपुर का 27.1 डिग्री, फरीदकोट का 28.5 डिग्री, फिरोजपुर का 28.5 डिग्री दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button