पंजाबराज्य

पंजाब में धमाका: गुरदासपुर के वडाला बांगर पुलिस चौकी के बाहर ब्लास्ट

पिछले सात दिनों में धमाके की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 17 दिसंबर को अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में धमाका हुआ था। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। पंजाब में 28 दिन में आठ धमाके हो चुके हैं।

पंजाब के गुरदासपुर जिले में वडाला बांगर पुलिस चौकी के बाहर देर रात धमाके से हड़कंप मच गया। विस्फोट की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पिछले सात दिनों में धमाके की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 17 दिसंबर को अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में धमाका हुआ था। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। पंजाब में 28 दिन में आठ धमाके हो चुके हैं।

अधिकारियों के अनुसार, गुरदासपुर की घटना शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने विस्फोट जैसी आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी। हालांकि, पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे पता चले कि विस्फोट हुआ है।

Related Articles

Back to top button