पंजाबराज्य

पंजाब में पंचायत चुनावों के बीच स्कूलों को जारी हुई ये ऑर्डर्स

पंचायत चुनावों के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी रविंदर कौर ने सभी स्कूल प्रमुखों को मतदान बूथों के लिए विशेष तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। 15 अक्तूबर को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए विभिन्न प्राइमरी स्कूलों में मतदान बूथ स्थापित किए जाएंगे जिनकी पोलिंग पार्टियां 14 अक्तूबर को पहुंच जाएंगी।

निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि मतदान कक्ष पूरी तरह से साफ- सुथरे होने चाहिएं जिनमें धूल-मिट्टी और जाले नहीं होने चाहिए। यदि कक्ष में कोई सामान पड़ा है तो उसे अन्य कमरों में शिफ्ट किया जाए। बाथरूम की साफ-सफाई और उनमें पानी की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके अलावा, पीने के पानी का भी उचित प्रबंध किया जाए।

चुनाव ड्यूटी में तैनात पोलिंग पार्टियों को रात में मतदान केंद्रों पर ही ठहरना होगा, इसलिए बिजली व्यवस्था भी सुचारू रूप से होनी चाहिए। सभी बल्ब और ट्यूबलाइटें सही स्थिति में होनी चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया है कि इन सभी तैयारियों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में संबंधित स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button