
पंजाब में बाढ़ का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को चार जिलों में टूटे धुस्सी बांधों (तटबंधों) पर रविवार को दिनभर मरम्मत का काम चलता रहा। सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार लगी हुई हैं।
1,76,980.05 हेक्टेयर फसल प्रभावित, अब तक 48 की मौत
मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य के कई जिलों में अब तक कुल 1,76,980.05 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। बाढ़ के कारण अब तक 48 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि जिला पठानकोट से तीन व्यक्ति लापता हैं।
आज से खुलेंगे सरकारी स्कूल, विद्यार्थियों की छुट्टी
पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, पॉलीटेक्निक संस्थान और आईटीआई 8 सितंबर से फिर से खोलने का फैसला लिया। हालांकि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में संस्थानों को बंद रखने का निर्णय संबंधित डिप्टी कमिश्नर ले सकेंगे।
सरकारी स्कूलों में सोमवार को सिर्फ शिक्षक आएंगे और स्कूलों का निरीक्षण व नुकसान का आकलन करेंगे। 9 सितंबर से विद्यार्थियों को स्कूल में आना होगा। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि निजी स्कूल सोमवार से शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए खुल जाएंगे। स्कूल प्रबंधन पर भवन और कक्षाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी। मंत्री ने निर्देश दिया कि स्कूल प्रमुख एसएमसी, पंचायत और एमसी की मदद से सफाई का काम सुनिश्चित करें। अगर भवन या कक्षाओं को नुकसान हुआ है तो इसकी जानकारी तुरंत डिप्टी कमिश्नर, एसडीएम या इंजीनियरिंग विभाग को दें।
इसके अलावा कॉलेज, विश्वविद्यालय, आईटीआई और पॉलीटेक्निक संस्थान सोमवार से सामान्य रूप से खुलेंगे। शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा पर जोर देते हुए प्रशासन को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
अमृतसर में बाढ़ से 175 सरकारी स्कूलों को 54 करोड़ का नुकसान
अमृतसर में बाढ़ से सीमावर्ती क्षेत्र के 175 सरकारी स्कूलों की इमारतों और फर्नीचर को नुकसान पहुंचा है। कई स्कूलों की दीवारें गिरने से अंदर पड़ा सारा सामान खराब हो गया।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा और एलिमेंट्री शिक्षा अधिकारी कंवलजीत सिंह तहसील अजनाला के अंतर्गत ब्लॉक अजनाला-2, चोगावां-2 के सरकारी स्कूलों में पहुंचे। उन्होंने बताया कि नुकसान संबंधी रिपोर्ट हेडऑफिस के उच्चाधिकारियों को भेजी है। अब तक लोपोके, अजनाला, रमदास क्षेत्रों के 135 सरकारी एलिमेंट्री स्कूलों में 29 करोड़ 17 लाख रुपये, 40 के करीब मिडल, हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में लगभग 25 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। डीईओ राजेश शर्मा ने कहा कि जिले के सरकारी स्कूलों के सही नुकसान का अनुमान आने वाले दिनों में जलस्तर कम होने पर लगेगा। नुकसान की रिपोर्ट डीसी साक्षी साहनी को भी भेजी है ताकि हालात सही होने के तुरंत बाद नवीनीकरण का काम करवाया जा सके।
मोगा पहुंचे सोनू सूद ने की बाढ़ प्रभावितों की मदद की अपील
एक्टर सोनू सूद पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों के मदद के लिए आगे आए हैं। मोगा में अपने घर पहुंचे सोनू सूद ने कहा कि इस मुसीबत में सबको एकजुट होकर पंजाब की मदद करनी चाहिए और लोगों को जिन चीजों की जरूरत है, उन तक पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंजाब में कुछ जिलों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों को राशन की ज्यादा जरूरत नहीं है। उनके घर उजड़ गए, फसल खराब हो गई। लोगों को मेडिकल की सुविधा चाहिए। मेरी सबसे अपील है कि सभी को उनकी जरूरत की चीज पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि आज पंजाब की मदद के लिए सरकार, समाजसेवी संस्था, एक्टर, सिंगर सारे आगे होकर मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूद फाउंडेशन बाढ़ का पानी खत्म हो जाने के बाद भी लोगों की मदद करेगा। असल में लोगों को तो बाद में जो मुसीबत आएगी, उनको संभालना जरूरी है। सोनू सूद ने कहा कि पीएम मोदी पंजाब आ रहे हैं, उनका स्वागत करना चाहिए। राजनैतिक दलों से विनती है कि वे राजनीति से ऊपर उठकर पंजाब का भला सोचें। पीएम आ रहे हैं, तो पंजाब को कुछ न कुछ देकर जाएंगे। पंजाब को दोबारा खड़ा करने के लिए पंजाब सरकार और केंद्र सरकार को साथ मिलकर काम करना होगा, तभी पंजाब पहले जैसा बनेगा।