पंजाबराज्य

पंजाब में मनरेगा स्कीम में घोटाला

पंजाब में मनरेगा कार्यों में बड़ा घपला हुआ है। पंजाब के जिला मुक्तसर के विभिन्न गांवों में वर्ष 2016 से 2021 तक हुए मनरेगा कार्यों में करोड़ों रुपये की धांधली सामने आई है। विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा में 1.93 करोड़ 42 हजार रुपये और मुक्तसर के गांव बरकंदी में एक करोड़ 57 हजार रुपये की धांधली पाई गई है। इसके अलावा भी अन्य गांवों में करोड़ों रुपये की धांधलेबाजी पाई गई है।

इस मामले में राज्य सरकार ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की संयुक्त विकास कमिश्नर व मनरेगा कमिश्नर शेना अग्रवाल की ओर से उस समय के मुक्तसर, गिद्दड़हबाहा के बीडीपीओ समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डिप्टी कमिश्नर मुक्तसर अभिजीत कपलिश को लिखा है।

मामले की जांच के लिए भारत सरकार के मंत्रालय की टीम ने 26 और 27 मई 2025 को जिला मुक्तसर में मनरेगा स्कीम अधीन हुए कार्यों की चेकिंग की थी जिसमें 14 जुलाई 2025 में जांच की रिपोर्ट तैयार कर राज्य स्तर पर दो कमेटियों का गठन कर सौंप दी गईं थी। मनरेगा के तहत छप्पड़ों, गलियों, सड़कों सहित अन्य कार्य किए गए हैं, जिसमें धांधली की गई है।

विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा के गांव रुखाला, छत्तेआना, नानकसर, काउनी, हुस्नर, दोदा, थेहड़ी, सोथा, कुराईवाला में वर्ष 2017-18 में वर्क कोड बनाए गए और 2021 में अदायगी की गई। गांवों में मनरेगा कार्यों के लिए 152.31 लाख की राशि तत्कालीन बीडीपीओ सुखविंदर कौर (अब ब्लॉक अधिकारी मुक्तसर) ने, जसविंदर सिंह तत्कालीन बीडीपीओ (अब मलोट में ब्लॉक अधिकारी) ने 24.71 लाख, जसवंत राय बीडीपीओ ने 16.40 लाख रुपये जारी किए गए। दलीप कुमार (अब टर्मीनेट), तकनीकी सहायक मनदीप सिंह, सर्बजीत सिंह, ग्राम रोजगार सहायक सुखवीर सिंह और इकबाल सिंह की कथित मिलीभगत से यह राशि जारी की गई।

रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाए
जांच-पड़ताल पर यह लोग रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाए और इन अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप साबित होते हैं। इसलिए इन पर कार्रवाई के लिए लिखा है। इसी तरह गांव बरकंदी जो शिअद के पूर्व विधायक कंवरजीत सिंह का गांव है, वहां करोड़ों रुपये में झील और गलियों-नालियों का काम किया जाना था जिसमें एक करोड़ 57 हजार रुपये की धांधली सामने आई है। इसके अलावा गांव जस्सेआना, रोड़ांवाली, सक्कांवाली और अन्य गांवों में भी करोड़ों की धांधली सामने आई है।

Related Articles

Back to top button