पंजाबराज्य

पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान…

पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) ने शुक्रवार 27 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा की है। पंजाब यूनिवर्सिटी ने सूचित किया है कि पंजाब राज्य में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के कार्यालय/संस्थान/क्षेत्रीय केंद्र/ग्रामीण केंद्र/ कांस्टीट्यूएंट कॉलेज/ एफिलिएटेड कॉलेज शुक्रवार, 27 दिसंबर को बंद रहेंगे। यह छुट्टी ‘शहीदी सभा श्री फतेहगढ़ साहिब’ के सिलसिले में की गई है। हालाांकि, सभी बैठकें और परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

बता दें कि श्री फतेहगढ़ साहिब में सरबंसदानी साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की अतुल्य शहीदी की याद में 25 से 27 दिसम्बर तक शहादत सभा हो रही है, जहां देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालू नतमस्तक होने पहुंच रहे है। वहीं जिला मैजिस्ट्रेट डॉ. सोना थिंद द्वारा गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब और गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब की हद के तीन किलोमीटर घेरे के अलावा अन्य जगहों पर शराब का सेवन करके आने पर पाबंदी लगाई है।

इसमें अनाज मंडी सरहिंद, सानीपुर रोड, जी.टी. रोड बाड़ा, चावला चौंक सरहिंद, रेलवे रोड सरहिंद, रेलवे रोड हमांयू्पुर, भट्टी रोड सरहिंद और खानपुर के शराब ठेके और अहाते पर शराब की बिक्री, होटलों आदि जहां कानूनी तौर पर शराब के प्रयोग की इजाजत है, में शराब का प्रयोग कर शहीदी सभा क्षेत्र में दाखिल होने पर पाबंदी लगाई है।

Related Articles

Back to top button