पंजाबराज्य

पंजाब में 5,147 और हरियाणा में 3,383 करोड़ रुपये से होगा रेलवे का विकास

अंबाला मंडल के अधीन ही आठ रेल सेक्शनों पर लगभग 2,666.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा रेल फाटक बंद करके रेलवे अंडर और ओवरब्रिज सहित अन्य सुख-सुविधाओं से सुसज्जित कार्य के लिए 143.38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से पेश किए गए केंद्रीय बजट में रेलवे के लिए पंजाब में 5,147 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसके तहत 30 स्टेशनों का अमृत रेलवे स्टेशनों के रूप में विकास किया जाना है।

इसके अलावा 1,158 किलोमीटर के नए ट्रैक बनाने के लिए 12 परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है, जिनका काम 19,843 करोड़ रुपये में पूरा किया जाना है। वहीं, अंबाला मंडल के अधीन ही आठ रेल सेक्शनों पर लगभग 2,666.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा रेल फाटक बंद करके रेलवे अंडर और ओवरब्रिज सहित अन्य सुख-सुविधाओं से सुसज्जित कार्य के लिए 143.38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हरियाणा में रेलवे ने विकास कार्यों के लिए 3,383 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इसमें अकेले अंबाला मंडल को 2,809.88 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है।

पंजाब में इन 30 को बनाएंगे अमृत स्टेशन
अमृत स्टेशनों में जिन 30 स्टेशनों को शामिल किया गया है, उनमें अबोहर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, बयास, बठिंडा जंक्शन, धांदरी कलां, धूरी, फजिल्का, फिरोजपुर कैंट, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर कैंट जंक्शन, जालंधर सिटी, कपूरथला, कोटकपूरा जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, मालेरकोटला, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, नंगल डैम, पठानकोट कैंट, पठानकोट सिटी, पटियाला, फगवाड़ा जंक्शन, फिलौर जंक्शन, रूपनगर, संगरूर, मोहाली व सरहिंद स्टेशन शामिल है।

पंजाब में 100% इलेक्ट्रीफिकेशन का काम पूरा
वर्ष 2014 से लेकर 2024 तक 35 नए ट्रैक बनाए गए हैं। इसी तरह 163 किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रीफिकेशन काम पूरा हो गया है, जिससे पंजाब में अब 100 प्रतिशत इलेक्ट्रीफिकेशन का काम पूरा हो गया है। इसी तरह वर्ष 2014 से 366 रेलवे फ्लाईओवर और अंडर ब्रिज भी बनाए गए हैं।

रेल सेक्शनों का होगा कायाकल्प
अंबाला मंडल के अधीन नई रेल लाइन नंगल डैम–तलवाड़ा के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन, भानुपली-बिलासपुर–बेरी रेल लाइन के लिए 1700 करोड़ रुपये और राजपुरा-बठिंडा दोहरीकरण को पूरा करने के लिए 99.98 करोड़ रुपये और लुधियाना-किलारायपुर लाइन के लिए 66.59 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

Related Articles

Back to top button