
पंजाब सरकार द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर दी जा रही 10 फीसदी छूट की डेडलाइन सोमवार को खत्म हो जाएगी। इससे पहले नगर निगम द्वारा लोगों की सुविधा के नाम पर छुट्टियों के दौरान भी ऑफिस खुले रखे गए और फील्ड में भी कैम्प लगाए गए । जहां बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वाले लोगों की भीड़ देखने को मिली। इस संबंध में कमिश्नर आदित्य का कहना है कि लोगों को ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने की सुविधा दी जा रही है, जबकि 30 सितंबर के बाद लोगों को मौजूदा वित्तीय वर्ष का पूरा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाना होगा।
नगर निगम के सामने है एक दिन में 11 करोड़ जुटाने का चैलेंज
नगर निगम दुआरा पिछले साल की रिकवरी के आंकड़ों के आधार पर 30 सितंबर तक 10 फीसदी छूट के साथ 111 करोड़ का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने का टार्गेट रखा गया है
ईसमे से रविवार तक करीब 100 करोड़ की वसूली होने की सूचना है, जिसके चलते नगर निगम के सामने एक दिन में 11 करोड़ जुटाने का चैलेंज है, जिसके मद्देनजर कमिश्नर दुआरा शाम 5 बजे तक सुविधा सेंटर खुले रखने के अलावा अतिरिक्त काउंटर लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।