
भारतीय महिला टीम ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा आखिर खत्म कर दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार तरीके से टीम को लीड किया और आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली भारत की पहली महिला कप्तान बन गईं। इस जीत के बाद से हरमन काफी उत्साहित हैं। इस जीत की खुशी में उन्होंने अपनी बांह पर एक खास टैटू भी बनवाया है। इसकी तस्वीर हरमनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
वहीं, पंजाब के मोगा हरमनप्रीत कौर की इस गौरवशाली उपलब्धि के बाद रविवार मोगा की विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने हरमनप्रीत कौर के माता-पिता हरमंदर सिंह भुल्लर और सतिंदर कौर को विशेष रूप से सम्मानित किया। विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि हरमनप्रीत ने एक छोटे से शहर से निकलकर पूरी दुनिया में यह साबित कर दिया है कि अगर हौसला बुलंद हो तो कोई सपना अधूरा नहीं रहता।
उन्होंने कहा यह ट्रॉफी सिर्फ एक खिताब नहीं, बल्कि हर उस लड़की की जीत है जिसके पास बल्ला या किताब है और जो अपनी मेहनत से दुनिया में अपना नाम बनाना चाहती है। विधायक ने आगे कहा कि यह जीत हर उस भारतीय की है जिसने टीम के लिए दिल से दुआएं मांगीं। उन दादियों की जिन्होंने प्रार्थनाएं कीं, उन पिताओं की जिन्होंने अपनी बेटियों को खेल के लिए प्रेरित किया और उन युवा लड़कियों की जिन्होंने सपने देखने का साहस किया। उन्होंने कहा कि भारतीय महिला टीम की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। डॉ. अरोड़ा ने कहा कि बेटियां सिर का बोझ नहीं, बल्कि सिर का ताज हैं, जिन्होंने इतिहास रच दिया है।




