पंजाबराज्य

पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट चुनावों के ऐलान पर सीएम मान का बड़ा बयान

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की सीनेट और सिंडिकेट चुनावों को लेकर चल रहे पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा के संघर्ष को बड़ी जीत मिली है। उपराष्ट्रपति एवं पीयू चांसलर ने पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट चुनाव करवाने का ऐलान कर दिया है। इस निर्णय से छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर छात्रों ने जीत का मार्च निकालते हुए अपना धरना समाप्त कर दिया।

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी छात्रों को इस सफलता पर बधाई दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिखा, “उपराष्ट्रपति माननीय सी.पी. राधाकृष्णन जी द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट चुनावों को मंज़ूरी देना पूरे पंजाब की शानदार जीत है। यह संस्थान सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं, बल्कि पंजाब की विरासत है।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा,“यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी, शिक्षक, फैकल्टी सदस्य और हर वह पंजाबी बधाई का पात्र है, जिसने भारी दबाव के बावजूद अपनी हिम्मत नहीं टूटने दी और संघर्ष जारी रखा। आखिरकार संघर्ष रंग लाया।” बताया जा रहा है कि पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 9 नवंबर को चुनाव करवाने के लिए तैयार किए गए शेड्यूल को चांसलर के पास मंज़ूरी के लिए भेजा था, जिसे अब औपचारिक मंज़ूरी मिल गई है।

Related Articles

Back to top button