पंजाब के अबोहर क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर ही शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपियों की पहचान कर एक आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस ने प्रतिमा का तोड़ा गया हाथ व इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी ने रविवार को अबोहर में इस बात का खुलासा किया।
एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी ने बताया कि आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण इस ब्लाइंड केस को ट्रेस करना पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि एक शहीद की प्रतिमा के साथ इस कदर की घटना होना काफी निंदनीय थी।
उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद लोगों में भी रोष था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान दविंदर व जैजी निवासी पंज पीर अबोहर के रूप में हुई है। जिसमें से दविंदर को काबू कर लिया है जबकि जैजी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही पंजाब पुलिस की सीआईए स्टाफ, डीएसपी अवतार सिंह व स्पेशल सैल व नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार की टीमें उसको ट्रेस करने में जुट गई थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को यह दोनों आरोपी दविंदर व जैजी किसी दोस्त के बर्थडे की पार्टी से वापिस जा रहे थे।
उन्होंने शराब का सेवन किया हुआ था और यह दोनों युवक प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने लगे व इस चक्र में एक युवक हाथ से प्रतिमा का हाथ लटक गया जिससे हाथ टूट गया व पिस्टल भी गिर गई व फिर दोनों हाथ व पिस्टल को उठाकर ले गए।