शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को सरकार बचा रही है, जिसके लिए पुलिस की तरफ से उनको पूरी प्रोटक्शन दी जा रही है।
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल बठिंडा के श्री दमदमा साहिब में सेवा करने पहुंचे।
हमले की जांच आईपीएस प्रबोध कुमार को सौंपने की मांग
शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने डीजीपी गौरव यादव से अनुरोध किया कि स्वर्ण मंदिर में सुखबीर बादल पर हुए कातिलाना हमले की जांच जिला स्तर के अधिकारियों से वापिस लें। मजीठिया ने कहा कि डीजीपी स्वयं या फिर स्पेशल डीजीपी प्रबोध कुमार को यह जांच सौंपे।
मजीठिया ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा कि लाॅरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मामले में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में आईपीएस प्रबोध कुमार ने जिस तरह से निष्पक्ष रिपोर्ट सबमिट की है, उसे ध्यान में रखते हुए यह जांच भी उनसे कराई जानी चाहिए।
मजीठिया ने पुलिस अधीक्षक हरपाल सिंह रंधावा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की भी मांग की। आरोप लगाया कि मामले में उनकी भूमिका और लापरवाही की जांच की जानी चाहिए। मजीठिया ने आरोप लगाया कि अमृतसर के पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर मौजूदा सरकार को खुश करने में लगे हैं। मजीठिया ने कहा कि यह भी जानकारी मिली है कि एक और हमलावर धर्म सिंह उर्फ बाबा धर्मा की भी सीसीटीवी फुटेज में पहचान हो गई है, जो खालिस्तान कमांडों फोर्स (केसीएफ) के सक्रिय सदस्य है। इसकी भी निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है।
चौड़ा को बचा रही सरकार व पुलिस दे रही प्रोटेक्शन : चीमा
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को सरकार बचा रही है, जिसके लिए पुलिस की तरफ से उनको पूरी प्रोटक्शन दी जा रही है। मामले में दर्ज एफआईआर से यह साफ हो जाता है। पूरे मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि संगत में से आकर किसी ने हमला किया और आरोपी के साथ धक्का-मुक्की में गोली चल गई। जबकि वीडियो में साफ है कि आरोपी ने सरेआम कातिलाना हमला किया है।