पंजाबराज्य

पंजाब सरकार इन्हें हर महीने देगी 2000 रुपए…

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब भर में कुछ महीने पहले सम्पन्न हुई। पंचायत चुनावों के बाद नए चुने गए सरपंचों को अब 1200 रुपए की बजाय प्रति माह 2000 रुपए मान भत्ता देने की घोषणा की थी और अब पंजाब सरकार द्वारा सरपंचों को नया मान भत्ता जल्द जारी करने की तैयारी की जा रही है।

इस संबंध में ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग पंजाब की ओर से पंजाब के सभी उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद और कार्य साधक अधिकारी पंचायत समितियों को 18 अगस्त 2025 को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 24 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में घोषणा की गई थी कि नए चुने गए सरपंचों को मिलने वाला मान भत्ता 1200 से बढ़ाकर 2000 रुपए किया जाता है।

इस संबंध में केस तैयार करके अधिसूचना जारी करने के लिए ई-ऑफिस के माध्यम से वित्त विभाग पंजाब को भेजी गई थी, जिस पर उन्होंने निम्नलिखित निरीक्षण किया है कि जिन ब्लॉक समितियों, जिला परिषदों के अधीन ग्राम पंचायतों की अपनी स्रोतों से आय नहीं है, क्या उनके पास अपनी स्रोतों से आय ग्राम पंचायत को भत्ता देने के लिए उपलब्ध है या नहीं। इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की जाए और साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों जिनकी अपनी स्रोतों से आय नहीं है, उनकी पुष्टि संबंधित ब्लॉक समितियों द्वारा अपने-अपने मुख्यालय से कराकर भेजी जाए।

इस पत्र के साथ एक प्रपत्र भी जारी किया गया है, जिसमें पंचायत समितियों द्वारा जानकारी भेजी जाएगी कि उनके ब्लॉक में कितनी ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जिनकी अपनी स्रोतों से आय नहीं है, पंचायत समिति की अपनी स्रोतों से क्या आय है, तथा पंचायत समिति अपनी स्रोतों से कितनी ग्राम पंचायतों को मान भत्ता दे सकती है। इसी प्रकार की जानकारी पंजाब की सभी जिला परिषदों से भी मांगी गई है। आशा की जा रही है कि पंजाब सरकार द्वारा जल्द ही नए बने सरपंचों को प्रति माह 2000 रुपए मान भत्ता जारी किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button