
विश्व कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम में पंजाब के खिलाड़ियों को राज्य सरकार की तरफ खास तौर पर सम्मानित किया जाएगा। महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, अमनजोत और हरलीन देओल को खेल नीति के तहत 1.5-1.5 (तीनों को) कैश अवार्ड दिया जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को यह घोषणा की है।
सरकार की तरफ से प्रस्ताव तैयार किया गया है। अमनजोत और हरलीन देओल दोनों खिलाड़ी पंजाब आ चुकी हैं। कप्तान हरमनप्रीत भी इसी सप्ताह पंजाब आ सकती हैं, जिसके बाद ही सरकार की तरफ से इस संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर को नौकरी में भी पदोन्नित दी जा सकती है, जिस पर भी सरकार विचार कर रही है।
इसी तरह अमनजोत और हरलीन को भी नौकरी का ऑफर दिया जा सकता है। इससे पहले विश्व कप जीतने के बाद सीएम भगवंत मान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तीनों खिलाड़ियों से बात की थी। मान ने कहा था कि विश्व कप ट्रॉफी को पंजाब लेकर आएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से बात करेंगे।



