पंजाबराज्य

पंजाब: हुसैनीवाला बार्डर से मिले हेरोइन के पंद्रह पैकेट

बीएसएफ को ड्रोन की मूवमेंट पता लगी थी। वीरवार सुबह होते ही बीएसएफ और पुलिस ने संबंधित जगहों पर सर्च अभियान किया। वहां से पीली टेप में लिपटे हुए हेरोइन के 15 पैकेट पड़े मिले और एक पैकेट का वजन लगभग आधा किलो का बताया जा रहा है।

फिरोजपुर के हुसैनी वाला बॉर्डर से सटे गांव टेंडी वाला व जल्लोके नजदीक गुजरते सतलुज दरिया के किनारे एक खेत में हेरोइन के 15 पैकेट मिले हैं। बताया जा रहा है कि रात को पाकिस्तान ड्रोन हेरोइन की खेप पैकेट फेंक कर गया था। बीएसएफ को ड्रोन की मूवमेंट पता लगी थी।

वीरवार सुबह होते ही बीएसएफ और पुलिस ने संबंधित जगहों पर सर्च अभियान किया। वहां से पीली टेप में लिपटे हुए हेरोइन के 15 पैकेट पड़े मिले और एक पैकेट का वजन लगभग आधा किलो का बताया जा रहा है। अभी बीएसएफ अन्य जगहों पर भी सर्च अभियान करने पर लगी है शायद और भी हेरोइन के पैकेट मिलने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button