पंजाबराज्य

पंजाब: 12 दिन बाद कल से खुलेंगे स्कूल, पर नहीं आएंगे विद्यार्थी

पंजाब में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। 27 अगस्त से राज्य में सभी स्कूल बंद हैं। इसके अलावा दो बार स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई थी। ऐसे में लगभग 12 दिन बाद स्कूल दोबारा खोले जा रहे हैं। 8 सितंबर सोमवार से स्कूलों को खोला जाएगा, लेकिन सोमवार को विद्यार्थी स्कूल नहीं आएंगे।

पंजाब सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों के तहत 8 सितंबर को राज्य के सभी सरकारी स्कूल विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। पंजाब राज्य के शैक्षिक संस्थानों के खुलने संबंधी आवश्यक जानकारी और निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट और एडेड स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सोमावर से सामान्य रूप से खुलेंगे। यदि कोई स्कूल या कॉलेज बाढ़ से प्रभावित हैं तो उसे बंद करने का निर्णय संबंधित जिले के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) द्वारा लिया जाएगा।

इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों के लिए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा कि स्कूल की इमारत और कक्षाएं पूरी तरह बच्चों के लिए सुरक्षित हों, ताकि विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। 8 सितंबर को राज्य के सभी सरकारी स्कूल विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। शिक्षक स्कूलों में उपस्थित रहेंगे और साफ-सफाई का कार्य एसएमसी, पंचायतों, नगर परिषदों और निगमों की सहायता से किया जाएगा।

शिक्षकों द्वारा स्कूल भवनों की पूरी तरह जांच की जाएगी। यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत या कमी पाई जाती है तो इसकी सूचना तुरंत जिले के डिप्टी कमिश्नर और इंजीनियरिंग विभाग को दी जाएगी। 9 सितंबर से सभी सरकारी स्कूल सामान्य रूप से खुलेंगे और बच्चे भी स्कूल में आ सकेंगे।

Related Articles

Back to top button