उत्तरप्रदेशराज्य

पराग डेयरी में रोज 20 एमटी दूध का होगा उत्पादन, पाउडर प्लांट एवापोरेट का परीक्षण शुरू

वाराणसी के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित पराग डेयरी में अब दूध का पाउडर भी बनाया जाएगा। इसका प्लांट परीक्षण शुरू हो गया। 2,50,000 लीटर दूध की क्षमता वाले प्लांट से 20 घंटे में 20 मीट्रिक टन पाउडर प्रतिदिन बन सकेगा। अब तक यहां सिर्फ दूध, दही, मक्खन, छाछ, लस्सी और मिठाई ही बनाया जाता था। अब पराग दूध पाउडर बनाकर बेचेगा।

पराग डेयरी के एमडी राजेंद्र सैगल के अनुसार प्लांट एवापोरेट परीक्षण शुरू हो चुका है। जल्द ही पाउडर का उत्पादन का शुरू हो जाएगा। शहर के अलावा अन्य जिलों में लोग इसका उपयोग कर सकेंगे। पराग डेयरी में चार सौ से ज्यादा दूध समितियां काम कर रही हैं। इसमें वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर के चुनार से दूध आता है।

ये भी जानें
1978 में पराग डेयरी बनी
2019 में ऑटोमेशन प्लांट हुआ चालू
4 लाख लीटर है प्लांट की क्षमता

Related Articles

Back to top button