पर्दे पर दिखेगी जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी, रोंगटे खड़े कर देगा केसरी 2 का टीजर

अक्षय कुमार एक बार फिर से पर्दे पर देशभक्ति की नई कहानी लेकर लौट रहे हैं। फिल्म केसरी की सफलता के बाद मेकर्स ने इसके चैप्टर 2 के टीजर को जनता के बीच शेयर कर दिया है। ‘केसरी चैप्टर- 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी पर बेस्ड है। टीजर की शुरुआत पंजाब में स्थित जलियांवाला बाग में साल 1919 में 13 अप्रैल को हुए हत्याकांड से होती है।
केसरी में वकील का किरदार निभाएंगे एक्टर
भारत के इतिहास का वो दिन जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। फिल्म के टीजर में बताया जाता है कि अंग्रेजों ने 30 सेकेंड तक लोगों पर लगातार फायरिंग की जिसमें उन्होंने महिलाओं और बच्चों तक को नहीं छोड़ा। इसके बाद अगले सीन में अमृतसर के गोल्डन टेंपल की झलक देखने को मिलती है जहां अक्षय मत्था टेकते हैं। इसके बाद वो वकील की यूनिफॉर्म पहने कोर्ट में दिखाई दे रहे हैं।
‘केसरी चैप्टर- 2’ के बारे में…
अक्षय कुमार ‘केसरी चैप्टर- 2’ में सर सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सी शंकरन नायर पर बेस्ड बताई जा रही है। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य से टक्कर लेने की हिम्मत दिखाई थी। टीजर में एक डायलॉग बोला जाता है, ‘ये मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो।’ अब देखना है कि फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने में कितनी कामयाब हो पाती है।
केसरी 2 की कास्ट और रिलीज डेट
‘केसरी 2’ में अक्षय के अलावा आर. माधवन (R. Madhavan) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है। फिल्म के पहले पार्ट ‘केसरी’ ने शुक्रवार, 21 मार्च को अपनी रिलीज के 6 साल पूरे किए थे। फिल्म ने ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख सैनिकों की वीरता की कहानी दिखाई थी, जिन्होंने 1897 में 10,000 अफगान आदिवासियों के खिलाफ सारागढ़ी की रक्षा की थी।