उत्तराखंडराज्य

पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं तीव्र बौछार, तो कही हल्की से मध्यम बारिश, विभाग ने ज़ारी किया यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तीव्र बौछार, हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में मानसून इस समय बेहद सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला अभी बना रहेगा।

18 को पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही कुछ मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना के साथ बौछार हो सकती है। 19 को कोई अलर्ट नहीं है, मगर कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 20 को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों के कुछ स्थानों में व पर्वतीय जिलों के शेष हिस्सों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना के साथ बौछार संभव है।

21 को एक बार फिर पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं मेघ गर्जना, आकाशीय बिजली चमकने के साथ तीव्र बौछार की संभावना है। इसके लिए यलो अलर्ट भी है। 21 के बाद मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं है और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में मानसून इस समय बेहद सक्रिय है।

शनिवार को भी प्रदेश में अनेक जगह पर भारी से भारी बारिश हुई है। जबकि अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। रुद्रपुर में 116, गुलरभोज में 107, कालाडुंगी में 92, पंतनगर में 81.8, किच्छा में 62.5, हल्द्वानी 58, बेतालघाट में 51.5, भिकियासैण में 50.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button