पवन कल्याण की मूवी के लिए थिएटर्स में लगी लंबी कतारें, दर्शकों ने बताया- कैसी लगी फिल्म?

साउथ सिनेमा की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म हरि हर वीर मल्लू आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो ही गई है। पवन कल्याण स्टारर फिल्म की रिलीज लंबे समय से अटकी हुई थी। दर्शकों के बीच इस फिल्म की उत्सुकता का अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है कि फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें लग गईं।
पवन कल्याण तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार हैं। दो साल से बड़े पर्दे पर उनके चाहने वाले उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे थे। हरि हर वीर मल्लू भी उन मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। एक्शन एडवेंचर ड्रामा की रिलीज कभी पोस्टपोन हुई तो कभी इसमें रुकावटें पैदा हुईं। मगर 24 जुलाई 2025 को लंबे इंतजार के बाद अभिनेता की फिल्म सिनेमाघरों में आ गई।
सिनेमाघरों में पवन कल्याण की फिल्म का क्रेज
जैसे ही पवन कल्याण स्टारर फिल्म हरि हर वीर मल्लू सिनेमाघरों में रिलीज हुई, वैसे ही सिनेमाघरों में भीड़ लग गई। सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े कई वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसमें कहीं सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं तो कहीं सिनेमाघरों के अंदर फैंस जश्न मनाते दिखे। यह क्रेज देख लग रहा है कि फिल्म ताबड़तोड़ कलेक्शन करेगी।
फिल्म की रिलीज के बाद निराश दर्शक?
खैर, पवन कल्याण की फिल्म के लिए क्रेज तो दर्शकों के बीच खूब दिखा, मगर कुछ लोगों ने इसका रिव्यू भी किया है। पीरियड ड्रामा होने के कारण, दर्शकों को दमदार एक्शन, ऐतिहासिक सटीकता और एक इमोशनल कहानी की उम्मीद थी। हालांकि, फिल्म इन उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आई। कई दर्शकों ने कहानी को कमजोर और बिखरा हुआ बताया। कुछ का कहना था कि कहानी में गहराई की कमी थी और यह दर्शकों को बांधे रखने में नाकाम रही। फिल्म के ग्राफिक्स और विजुअल इफेक्ट्स पर भी सवाल उठे।
हरि हर वीर मल्लू निकली निराशा?
एक यूजर ने कहा, “हम इस शानदार फिल्म के लिए बहुत उत्साहित थे। निधि अग्रवाल का बेहतरीन अभिनय बेकार गया। हमें समझ नहीं आ रहा कि यह फिल्म क्यों रिलीज हुई। जो लोग कुछ असाधारण की उम्मीद कर रहे थे, उनके लिए हरि हर वीर मल्लू कुल मिलाकर एक बड़ी निराशा है।”
VFX पर उठे सवाल
एक यूजर ने कहा, “कुल मिलाकर, इंगेजिंग प्री-इंटरवल स्ट्रेच और दूसरे हाफ में एक सीन को छोड़कर हरि हर वीर मल्लू औसत दर्जे की फि्म है। बिना प्रेरणा वाली कहानी, असमान दृश्य और शर्मनाक रूप से खराब विजुअल इफेक्ट्स से ग्रस्त है।” कुछ ने पवन की एक्टिंग पर भी सवाल उठाया।
क्या है हरि हर वीर मल्लू की कहानी?
फिल्म की कहानी 17वीं शताब्दी के एक लोक नायक की है, जिसे पवन कल्याण ने निभाया है। वीर मल्लू पहला भारतीय था जो मुगल साम्राज्य को चुनौती देते हुए उनके अत्याचारों के खिलाफ क्रांति शुरू करता है। फिल्म में बॉबी देओल और निधि अग्रवाल की भी अहम भूमिका है।