अन्तर्राष्ट्रीय

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दुनिया के कई शहरों में प्रदर्शन

लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर भारत और पाकिस्तान समर्थकों ने प्रदर्शन किया। भारतवंशियों ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर शुक्रवार को पाकिस्तान दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया था। इसके जवाब में पाकिस्तानी भारतीय उच्चायोग के बाहर पहुंच गए।

पाकिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

सूचना मिलने पर भारतीयों ने भी वहां पहुंचकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।एक भारतीय प्रवासी ने बताया, पाकिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। हम उनके विरोध का मुकाबला करने के लिए एकजुटता के साथ यहां जुटे हैं। हम सभी शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं।

भारतवंशियों ने शांतिपूर्ण विरोध जताया

भारतीय समुदाय के एक अन्य सदस्य ने कहा, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन की घोषणा के बाद भारतवंशियों ने शांतिपूर्ण विरोध जताया। हमें उम्मीद है कि भारत सरकार पाकिस्तान को उसकी समझ में आने वाली भाषा में जवाब देगी।

पहलगाम आतंकी हमले के लेकर दुनिया के कई शहरों में प्रदर्शन

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए दुनिया के कई शहरों में प्रदर्शन किया गया। फ्रांस में भारतीय प्रवासियों ने रविवार को एफिल टावर के पास प्लेस डू ट्रोकाडेरो में प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिए भारतीय समुदाय के सदस्यों ने तिरंगा लहराते हुए उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया।

प्रदर्शनकारियों ने आतंकी गतिविधियों को पनाह देने और उनका समर्थन करने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सख्त कार्रवाई करने का आह्वान किया। प्रदर्शनकारियों ने फ्रांस, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र से आतंकवाद को सहायता और बढ़ावा देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आग्रह किया।

फ्रैंकफर्ट में भारतीय प्रवासियों ने निकाला विरोध मार्च

भारतीय प्रवासियों ने रविवार को फ्रैंकफर्ट में एक रैली का आयोजन किया। 300 से अधिक प्रवासी भारतीयों ने सेंट्रल रेलवे स्टेशन से डोम रोमर तक विरोध मार्च निकाला, जो फ्रैंकफर्ट के प्रमुख मार्गों से गुजरा तथा आतंकवाद के शिकार परिवारों के साथ एकजुटता जताई। पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों की स्मृति में, श्री गणेश हिन्दू मंदिर, बर्लिन ने रविवार को शांति होम का आयोजन किया गया।

टोरंटो में लोगों ने की पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग

टोरंटो में कनाडा के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदुओं के नरसंहार की निंदा की। हिंदू फोरम कनाडा और कई अन्य हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शनिवार को 500 से अधिक हिंदू, यहूदी, बलूच, ईरानी और अन्य कनाडाई लोग एकत्रित हुए।

टोरंटो की सड़कों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे

प्रदर्शनकारियों ने टोरंटो की सड़कों पर ”पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए मार्च भी निकाला और कनाडा सरकार से पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने का आह्वान किया।

आतंकी हमले के पीड़ितों को ह्यूस्टन में दी गई श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकी हमले के पीडि़तों को श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों भारतीय-अमेरिकी ह्यूस्टन में एकत्र हुए। उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था, ”आतंक का एक ही धर्म होता है। मासूमों को मारना बंद करो। वहीं, न्यूयार्क के क्वींस में दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए और हमले की निंदा की।

Related Articles

Back to top button