अन्तर्राष्ट्रीय

पहले दी वॉर्निंग, अब AI से ही मदद ले रही चीन की सेना

चीनी सेना ने एआई टूल डीपसीक का इस्तेमाल सैन्य अस्पतालों के साथ ही अन्य गैर-लड़ाकू सहायता कार्यों के लिए शुरू कर दिया है। यह शुरुआत विशेष रूप से सैन्य अस्पतालों में किया गया है, ताकि डॉक्टरों को उपचार योजना तैयार करने में सहायता मिल सके।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में पीएलए सेंट्रल थिएटर कमांड के जनरल अस्पताल ने घोषणा की थी कि उसने डीपसीक की तैनाती को अधिकृत किया है। अस्पताल ने रोगी की गोपनीयता और डाटा सुरक्षा पर भी जोर दिया है।

सैन्य अस्पतालों में तैनाती
देश भर के अन्य सैन्य अस्पतालों में भी इसी तरह की तैनाती देखी गई है, जिसमें बीजिंग स्थित पीएलए जनरल अस्पताल भी शामिल है, जिसे 301 अस्पताल के रूप में भी जाना जाता है। यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारियों और सैन्य अधिकारियों को उपचार मिलता है और माना जाता है कि यहां अत्यधिक संवेदनशील व्यक्तिगत डाटा संग्रहीत किया जाता है।

हालांकि, इससे पहले चीनी सेना ने अपने सशस्त्र बलों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बहुत अधिक निर्भर रहने के खिलाफ आगाह करते हुए कहा था कि इसे मार्गदर्शन उपकरण होना चाहिए, न कि युद्ध के मैदान में मानव निर्णय लेने का विकल्प, क्योंकि इसमें आत्म-जागरूकता क्षमता का अभाव है।

Related Articles

Back to top button