मध्यप्रदेशराज्य

पहाड़ी को हरा भरा करने के लिए लगाए जा रहे 60 हजार पौधे

मध्य प्रदेश की राजधानी से सटकर लगे रायसेन जिले में वैसे तो काफी हरियाली है, लेकिन पहाड़ियों को और हरा-भरा करने के लिए वन विभाग ने इस बार पानी गिरने से पहले ही तैयारी पूरी कर ली है।

रायसेन वन मंडल के तहत पश्चिम रेंज वाले क्षेत्र में हल्की बारिश का दौर शुरू होते ही पौधरोपण का काम शुरू हो गया है। सेहतगंज के महादेव पानी क्षेत्र, खरबई और दीवानगंज वाली वन भूमि में पौधरोपण करने के लिए करीब 60 हजार गड्ढे करवाए गए हैं।

इस क्षेत्र को तार फेंसिंग से कवर भी किया गया है, ताकि पौधारोपण के बाद यहां पर लगने वाले पौधों को सुरक्षित रखा जा सके। पश्चिम वन परिक्षेत्र के रेंजर बृजेंद्र तिवारी ने बताया कि महादेव पानी, खरबई और दीवानगंज वाले क्षेत्र में पौधारोपण करने के लिए एक साल से तैयारी चल रही है।

इन तीनों क्षेत्रों में करीब 60 हजार से अधिक गड्डे करवा लिए गए थे। अब उनमें पौधे लगाने का काम शुरु हुआ है, जो 10 से 15 दिनों के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। इन क्षेत्रों में सागौन, आंवला, बहेडा, हिंसा, आचार बरगद आदि प्रजातियों के पौधे रोपे जा रहे है।

Related Articles

Back to top button