राज्यहरियाणा

पानीपत: छोटे कदमों से बड़ा मुकाम, पैरालंपिक में नवदीप ने सोना किया अपने नाम

पेरिस पैरा ओलंपिक में उतरे बुलाना लाखु गांव के लाल नवदीप मलिक ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। नवदीप ने अपने तीसरे प्रयास में 47.32 मीटर थ्रो किया। उनका अब तक का वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2024 में 42.82 में सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। टोकियो पैरालंपिक-2020 में 40.80 मीटर भाला फेंका था। वे इसमें चौथे स्थान पर रहे थे।

वे इसके साथ जिले में जैवलिन में ओलंपिक में पदक लाने वाले दूसरे पदक विजेता बन गए हैं। पेरिस ओलंपिक में पानीपत के खंदरा निवासी नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर थ्रो कर रजत पदक जीता था। अब नवदीप ने पैरालंपिक में सोमा जीतकर बड़ा कमाल कर दिखाया।

नवदीप की मां मुकेश देवी ने बताया कि बेटे के चेहरे पर जोश दिखाई दे रहा था। उसने उनका पूरा मैच एक नजर देखा। उनके पहले ही थ्रो में पदक की उम्मीद बन गई थी। तीसरे थ्रो में पदक पक्का मान लिया था। वह बेटे के मैच के लिए शनिवार अल सुबह सामान्य दिनों से पहले उठ गई थी। अपने दैनिक कार्य निपटाने के बाद मंदिर में गई।

यहां पूजा अर्चना कर भगवान से प्रार्थना की। उसने बेटे की खातिर पूरा दिन व्रत रखा। देर रात को मैच खत्म होने के बाद ही अन्न ग्रहण किया। वहीं बाकी परिजनों में भी उनके मैच को लेकर उत्साह बना रहा। मुकेश देवी ने बताया कि उनके पिता आज उनके बीच होते तो खुशी और होती।

खेलों में बढ़ते गए पदक
भाई मनदीप ने बताया कि नवदीप मलिक का कद छोटा है। वह कुश्ती खेलना पसंद करता था। इस दौरान चोट लगने पर नवदीप ने भाला फेंकना शुरू किया। उन्होंने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 में 40.05, एशियन पैरा गेम्स-2024 में 40.48 मीटर भाला फेंक चौथा स्थान पाया था। वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2024 में 42.82 मीटर पार कर तीसरा स्थान पाया है। नवदीप मलिक ने बताया कि इस बार उसका भाला स्वर्ण पदक लेकर आएगा।

Related Articles

Back to top button